वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत शम्भुपूरा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, पुर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाडावत, प्रधान देवेन्द्र कंवर भाटी, भूमि विकास बैंक चेयरमेन कमलेश पुरोहित, शिविर प्रभारी उपखण्ड़ अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई, विकास अधिकारी कैलाश बारोलिया, तहसीलदार शिवसिंह, स्थानीय सरपँच अजय चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र गर्ग, धनेत कलां सरपंच रणजीत सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष रतन डाँगी, अविनाश जाट, लाल सिंह डुंडी, महिला सुपरवाइजर गायत्री, गिरदावर राजेश रावत, शांतिलाल डाँगी, रामस्वरूप जाट आदि मोजुद रहे एवं कार्यक्रम में प्रगति का जायजा लेते हुए अवलोकन किया।
शिविर में 560 ई श्रम कार्ड, 120 जोब कार्ड, 81 पट्टे, 3 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, 6 जन्म प्रमाण पत्र, 9 मृत्यु प्रमाण पत्र आदि वितरण किए गए।
जन सुनवाई कार्यक्रम में कई जनसमस्याओं पर सुनवाई करने के उपरांत उनका निराकरण किया गया।
शिविर में श्रम विभाग सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी “ओजस्वी” ने स्कूल की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को विभिन्न हितकारी योजनाओं के पंजीयन तथा लाभ की विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरूषों, युवाओं के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही।