निम्बाहेड़ा-युगबोध संस्थान द्वारा मंदिरों में किया गया पूजन सामग्री एवं गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तकों का वितरण।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेडा। युगबोध संस्थान निम्बाहेड़ा की मासिक बैठक मंगलवार को सायंकाल इशाक्काबाद स्थित बालाजी मंदिर में सम्पन्न हुई।
संस्थान के सूचना एवं संचार प्रमुख हर्षित शर्मा ने बताया कि सर्व प्रथम मंदिर में बालाजी महाराज का रेषमी उपरना, फूल-माला आदि से श्रृंगार कर प्रसाद चढ़ाया गया। गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तकों का सेट एवं विविध पूजन सामग्री मंदिर में समर्पित कर सदस्यों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं मंदिर के पुजारी रामेष्वर लाल जी शर्मा के पावन सानिध्य में आरती में भाग लिया गया।
संस्थान के संरक्षक डॉ. हेमन्त महावर एवं मार्गदर्षक श्याम सुन्दर झंवर के अनुसार इससे पूर्व बैठक में विभिन्न संगठनात्मक बिन्दुओं पर संक्षिप्त चर्चा की गयी एवं आम जन में धर्म के प्रति जागरूकता एव चैतना के प्रसार हेतु कार्य योजना बनाकर धरातल पर कार्य करने पर बल दिया गया । कोष एवं कार्यालय प्रमुख मुरलीधर शर्मा ने भी संस्थान के उत्थान हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
ततपश्चात नाकोड़ा नगर में नव स्थापित षिवजी के मंदिर में मंदिर व्यवस्था से जुड़े गेंदालाल कोटवाल व अन्य श्रृद्वालुओं की उपस्थिति में युगबोध संस्थान द्वारा वहां भी गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तकों का सेट समर्पित किया गया एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी।
इस अवसर पर संस्थान प्रमुख बी.सी. पाण्डेय सहित अनिल कोठारी प्रहलाद कुमावत, राजमल प्रजापत, मनीष कुमावत, आषीष श्रीवास्तव, प्रदीप छाबड़ा, गेंदालाल कोटवाल, सुरेष चन्द्र आचार्य, बजरंग लाल लक्ष्यराज गर्ग, स्वास्तिक पाण्डेय, मयक कोठारी बालिका निकिता कोठारी प्रवीण पुस्करणा वैभव सिंह शक्तावत, सुमित आजना एवं अन्य श्रृद्धालु उपस्थित थे।
राजमल प्रजापत का किया गया सम्मान
संस्थान के कार्यक्रम एवं व्यवस्था प्रमुख तथा सीबीईओ कार्यालय निम्बाहेडा मे कार्यरत राजमल प्रजापत की हाल ही राजकीय सेवा में पदौन्नति होकर पदस्थान पुनः सीबीईओ कार्यालय में ही होने पर संस्थान द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए प्रजापत का उपरना पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।