वीरधरा न्यूज़। कपासन@श्री शम्भूदयाल टेलर।
सरकारी योजना में बने श्मशान का रास्ते के रास्ते को ट्रेक्टर से हकाई कर बंद करने व बिचलावासा की पत्थर की पट्टियो को तोडने के आरोप में पुलिस ने आरोपियो को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायीक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत बालारडा के ग्राम विकास अधिकारी ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि गांव काच्छिया खेडी का श्मशान घाट जो की गांव से करीब 1 किलोमीटर दुर चामुण्डा माता मन्दिर के पास बना हुआ है। जहां दाहसंस्कार किये जाते है। 5 नवम्बर को गांव के ही लोगो ने ट्रेक्टर व जेसीबी की मदद से सरकारी योजना में बने श्मशान मार्ग की हंकाई कर दी। व बीचलेवासे की पट्टियो को भी तोड दिया। जिस पर सरकारी सम्पती को नुकसान पहुचॉने वालो के विरूघ कानुनी कार्रवाही की मांग की। जिस पर पुलिस ने आरोपी गोपाल पिता शान्ति लाल,मुकेश पिता गणेश, राजु पिता गणेश, दुर्गाशकर पिता हरिराम, नन्दलाल पिता जगदीश,शंकर लाल पिता बाबु लाल, पप्पु लाल पिता बंशी लाल मुलचन्द्र पिता गिरधारी लाल व बाबु लाल पिता नानुराम कच्छावा निवासी काच्छिया खेडी को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया जहॉ से उन्हे 8 दिसम्बर तक न्यायीक अभिरक्षा में भेज दिया है।