Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड़-रूण में प्रशासन गांवों के संग शिविर का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। निकटवर्ती गांव रूण में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर शिविर प्रभारी और सहायक कलेक्टर रामजस विश्नोई की देखरेख में शिविर में 305 ग्रामीणों को निशुल्क पट्टे दिए गए, इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में 3 श्मशान भूमि के लिए भूमि आरक्षित की गई, इसी प्रकार राजकीय परियोजना के लिए 2 हेक्टेयर भूमि और आबादी भूमि विस्तार के लिए 0.8094 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई ,इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्र के लिए भी भूमि आवंटित की गई और हड्डी खोड़ा के लिए दो जगह जमीन आरक्षित की गई ,जिसमें मृत पशुओं को डालने की सुविधा होगी ,एक कटानी रास्ता भी प्रस्तावित किया गया, इसी प्रकार से सहकारी बैंक मूंडवा द्वारा इस अभियान में 115 नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई। शिविर में तहसीलदार पेमाराम चौधरी ,नायब तहसीलदार भंवर लाल सेन, सरपंच इंदिरा देवी गोलिया,ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र मिर्धा, सहकारी बैंक के प्रेमसुख पिचकिया सहित 24 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!