Invalid slider ID or alias.

भदेसर- जोरावरपुरा स्कूल में ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर। ब्लाक के ब्लाक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का पीईईओ कूथना अधीनस्थ रा प्रा वि जोरावरपुरा में सोमवार को शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ कूथना महावीर प्रसाद तूनवाल, मुख्य अतिथि कूथना सरपंच साहिबा गोपी बाई भील एवं विशिष्ट अतिथि भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल की उपस्थिति में हुआ।
प्रतियोगिता में भदेसर ब्लाक के 11 नोडल की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में कबड्डी एवं खो खो छात्र एवं छात्रा वर्ग तथा एथेलेटिक्स एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कब्बड्डी में छात्र वर्ग में जोरावरपुरा (कूथना नपानिया नोडल) एवं जवानपुरा (रेवलिया पीपलवास कंथारिया नोडल ने फाइनल में प्रवेश किया। जबकि छात्रा वर्ग में खो खो में खोखरिया खेड़ी (कूथना नपानिया नोडल) फाइनल में पहुंचीं।
फाइनल मुकाबले 23 नवंबर को आयोजित किए जायेंगे।
सभी टीमों के लिए खाने एवं ठहरने की व्यवस्था जोरावरपुरा के निवासियों ने की जिसकी सभी ने प्रशंसा की और आभार जताया।
टेंट एवं अन्य व्यवस्थाओं में सरपंच साहिबा द्वारा पूरा-पूरा सहयोग प्रदान किया गया।
ग्रामीण जनों का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
निर्णायक मंडल में राम लाल खटीक एवं केसरी मल नाई पी टी आई हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में भदेसर ब्लाक के नियुक्त पी टी आई यों का योगदान रहा।मंच संचालन भगवान लाल बैरवा व्याख्याता कूथना ने किया।

Don`t copy text!