कपासन-पुलिस ने 11 किलो 630 ग्राम अफिम तस्करी के मामले में एक वर्ष से वांछित आरोपी को रेलमगरा से धर दबौचा।
वीरधरा न्यूज।कपासन@श्री शम्भूदयाल टेलर।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्राप्त निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल मुख्यालय चित्तौड़गढ़ व कपासन पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी के सुपर विजन में थानाधिकारी राजावत को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना राशमी में वर्ष 2020 में दर्ज प्रकरण धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में 11 किलो 630 ग्राम अफीम तस्करी में पिछले 1 साल से वांछित रूद निवासी जानू उर्फ जान मोहम्मद पिता वाजिबद्दिन मुसलमान कस्बा रेलमगरा में छुपा हुआ है। इस पर थानाधिकारी राजावत मय जाता एएसआई भवानी सिंह, कॉन्स्टेबल राजेश, सोनाराम व चंदेरिया थाने के कांस्टेबल रामावतार ने मुताबिक सूचना के जानू उर्फ जान मोहम्मद को कस्बा रेलमंगरा से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। जान मोहम्मद से अफीम खरीद-फरोख्त के बारे में अनुसंधान जारी है।