नागौर-कार पार्क करने को लेकर हुई कहासुनी बनी झगड़े का कारण, दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल।
वीरधरा न्यूज़।नागौर/मकराना@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर। मकराना शहर के दो मस्जिद क्षेत्र में रविवार देर शाम को दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान कुल 15 जने दोनों पक्षों के घायल हुए। शहर के दो मस्जिद क्षेत्र के अब्दुल अजीज सिसोदिया द्वारा कार पार्किंग की जा रही थी, वहीं पर पड़ोस के रहने वाले मोहम्मद सलीम उस्ता के परिवार के बीच आपसी कहासुनी हो गई। इस कहासुनी ने खूनी संघर्ष ले लिया। जिसमें दोनों ही परिवार के कुल 15 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल है। वही अब्दुल अजीज सिसोदिया के परिवार से मोहम्मद नईम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इकबाल, अब्दुल कयूम व अब्दुल अजीज घायल हुए हैं। जबकि मोहम्मद सलीम उस्ता के परिवार से मोहम्मद अयूब, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद आलम, मोहम्मद नावेद, जाहिदा, रेहाना, रुबीना व मोहम्मद सलीम उस्ता घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस ने शहर के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार जारी है।