भदेसर-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुल जी का खेड़ा विद्यालय भवन हो रहा जर्जर ग्रामीणों ने सरकार से की दुरुस्ती करण की ।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।प्राप्त जानकारी के अनुसार भदेसर उपखंड क्षेत्र के गुल जी का खेड़ा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन वर्तमान स्थिति में दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। गुल जी का खेड़ा के ग्रामीणों ने बताया की भदेसर क्षेत्र के गुल जी का खेड़ा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन की छत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। इस विद्यालय की यह जर्जर छत कभी भी नीचे गिर सकती है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है। वर्तमान में लगातार तीन दिनों से क्षेत्र में हुई मूसलाधार बरसात के कारण छत से प्लास्टर की पपडीयां गिर रही है। तथा छत के भी गिरने का भय विद्यालय कर्मियों तथा विद्यार्थियों में बना हुआ है। ग्राम वासियों के द्वारा विद्यालय के भवन की जर्जर अवस्था के बारे में कई बार उच्चाधिकारियों तथा प्रशासन को अवगत करवाया गया। लेकिन किसी ने भी इस विद्यालय की जर्जर अवस्था के बारे में सुध नहीं ली। विद्यालय का भवन दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन की जर्जर अवस्था कि कोई भी सुध नहीं ले रहा है इस बारे में जनप्रतिनिधियों को ही अवगत कराया गया परंतु प्रशासन जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग ने अभी तक इस भवन की कोई सुध नहीं ली एवं मेरी कोई मरम्मत करवाई गई ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द विद्यालय भवन के मरम्मत कराने की मांग की है ताकि विद्यालय के विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को राहत मिल सके।