Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड-श्वेताम्बर जैन सम्प्रदाय की साध्वीयों का हुआ मेड़ता रोड आगमन।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
नागौर। जिले के मेड़ता रोड कस्बे में रविवार को श्वेताम्बर जैन सम्प्रदाय की साध्वीयो का आगमन हुआ। जिसको लेकर श्वेतांबर जैन समाज में खुशी का माहौल देखने को मिला। जैन समाज की साध्वियां नागौर से रवाना होकर मूंडवा,रूण होते हुए मेड़ता रोड स्थित फल वृद्धि पार्श्वनाथ मंदिर पहुंची। फल वृद्धि पार्श्वनाथ मंदिर के मेनेजर रामबाबू ने बताया कि श्वेताम्बर मूर्ति पूजक सम्प्रदाय की प्रमुख जेल खरतरगच्छ साध्वी मणिप्रभा श्री जी की सुशिष्या विधुतप्रभा श्री जी,मुदृला श्री जी, आत्म निधि श्री जी महाराज साहब ने भगवान के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की तथा मंदिर में ही लगभग 2 घंटे के विराम के बाद तीनों साध्वियां टोंक जिले में स्थित मालपुरा के लिए विहार कर गईं । जैन साधुओं ने बताया कि जैन धर्म अहिंसा का पाठ पढ़ाता है तथा किसी भी प्रकार पाप को करने से मनुष्य को रोकता है उन्होंने यह भी बताया कि अभी हमने 9 नवंबर को नागौर में वर्धमन वाटिका पाठशाला की स्थापना भी की है जिसमें जैन धर्म के सैकड़ों विद्यार्थी जैन धर्म की शिक्षा ले रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम सभी जगह जैन धर्म की शिक्षाओं के विद्यालय खोलें। साथियों ने यह भी कहा कि अगर मनुष्य जीव हत्या ऊपर रोक लगा दे तो सही मायने में वह मनुष्य बन जाता है। इस दौरान नागौर खरतरगच्छ अध्यक्ष गौतम चंद कोठारी, अखिल डागा, विकास बोथरा, प्रदीप डागा श्वेतांबर जैन मंदिर मेड़ता रोड के मैनेजर रामबाबू और वर्धमान वाटिका पाठशाला के विद्यार्थी सहित जैन समुदाय के अनेक लोग मौजूद थे।

Don`t copy text!