वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निंबाहेड़ा। रविवार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय निंबाहेड़ा सेवा केंद्र प्रभारी बीके शिवली दीदी ने बताया कि नवंबर मास का तीसरा रविवार यूनाइटेड नेशन द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ित पति यादगार दिवस घोषित किया गया है उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी आश्रम पर भी परमपिता की स्मृति में रहा अपने मास्टर रहम दिल स्वरूप द्वारा सड़क दुर्घटना से पीड़ित आत्माओं को शांति की सकाश और स्नेह भरी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी भाई बहनों द्वारा योग किया गया बीके शिवली दीदी ने बताया कि मास का हर तीसरा रविवार ब्रह्माकुमारी आश्रम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन विशेष विश्व की सर्व आत्माओं के प्रति प्रकृति के प्रति शांति के कंपन फैलाई जाते हैं उन्होंने बताया कि नियम ही मनुष्य जीवन को आने वाले यम से बचा सकते हैं अतः सड़क पर चलने के जो भी नियम बने हैं यदि हम उनका ईमानदारी से पालन करें तो होने वाली कई दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है क्योंकि भगवान द्वारा दिया गया यह शरीर मात्र एक शरीर नहीं है यह एक अमूल्य देन है ईश्वर द्वारा दी गई एक अमूल्य सौगात है अतः इसकी सुरक्षा करना भी हमारा धर्म है और जब किसी परिवार में कोई शरीर छोड़ता है तो वह केवल एक शरीर नहीं जाता बल्कि उसके साथ उस परिवार की सारी खुशियां जिम्मेदारियां भी चली जाती है अतः यदि हम सड़कों के नियमों का पालन करें तो भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है यह आकाले मृत्यु को रोका जा सकता है अतः हम सभी प्रण करें की इन नियमों का पालन का हम हमारी और परिवार की सुरक्षा अवश्य करेंगे।
Invalid slider ID or alias.