Invalid slider ID or alias.

नागौर-जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने शनिवार को जिले के कई चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बूडसू, तोसीणा तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरनाऊ का निरीक्षण करते हुए यहां आयोजित कोरोना टीकाकरण सत्र का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण सत्र का जायजा लेने के साथ साथ यहां उपलब्ध करवाई जा रही आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बूड़सू व तोसीणा में आने वाले मरीजों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने नागौर जिला मुख्यालय स्थित पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। यहां पर डॉक्टर सोनी ने जिला अस्पताल की प्रयोगशाला, आरटी पीसीआर लैब का अवलोकन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर अस्पताल परिसर में स्थित वार्डों में पहुंचे और यहां पर भर्ती मरीजों से बातचीत करते हुए वार्ड प्रभारी चिकित्सक से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। यहां पर जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने वार्ड में भर्ती मरीजों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लाभ लिए जाने के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान मौजूद स्वास्थ्य मार्गदर्शक को जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन मरीजों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन नहीं है, उनका पंजीयन करवा कर उन्हें इस कैशलेस इलाज की योजना का लाभ दिलाएं। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल के पीएमओ को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट को रोटेशन से संचालित करते रहे। जिला कलेक्टर के साथ निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, पंडित जेएलएन अस्पताल की पीएमओ डॉ सुनीता सिंह , एपिडेमोलॉज़िस्ट साकिर खान भी मौजूद रहे।

Don`t copy text!