Invalid slider ID or alias.

नागौर-नागौर के पंकज नाहटा बने बीकानेर मंडल के सिरमौर।

वीरधरा न्युज/नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर। जिले के एलआईसी बीमा अभिकर्ता पंकज नाहटा को लगातार भारतीय जीवन बीमा निगम में उत्कृष्ट कार्य करने पर बीकानेर मंडल स्तर पर सम्मानित किया जाकर एलआईसी के राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा उनकी लगातार सराहनीय सेवाओं के कारण पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया, इससे नागौर शाखा के सभी अधिकारियों द्वारा उन्हें बधाईयां दी गई, शाखा प्रबंधक सी. आर. प्रजापत व सहायक शाखा प्रबंधक प्रशांत चांडक ने बताया कि नागौर जिले के एलआईसी बीमा अभिकर्ता पंकज नाहटा द्वारा पिछले 5 वर्षो से अमेरिकी कांफ्रेंस एमडीआरटी की पात्रता हासिल कर जिले व राज्य का नाम रोशन किया है, डबल एमडीआरडी करने वाले पंकज नाहटा नागौर जिले के इतिहास के प्रथम अभिकर्ता है और इन्होंने यह उपलब्धि मंडल की 28 ब्रांचों व 10000 अभिकर्ताओं में इस वर्ष सर्वाधिक कार्य करके अर्जित की है पंकज नाहटा व इनके पिताजी श्री विमल चंद नाहटा इस क्षेत्र में पिछले 35 वर्षो से अधिक समय से कार्य कर रहे है जो नागौर में एलआईसी द्वारा बचत व निवेश के लिए चलाई जा रही अलग अलग योजनाओं को आम लोगो तक पहुंचाने का कार्य व ग्रामीण क्षेत्र में लोग इन योजनाओं का फायदा उठाकर केसे लाभ ले सके इसके लिए भी इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग माध्यमों के द्वारा शिविर व केंपों का आयोजन कर लोगो को जानकारियां पहुंचा कर फायदा दे रहे है।

Don`t copy text!