Invalid slider ID or alias.

नागौर-मतदाता सूचियों को अपडेट करने हेतु बैठक आयोजित, मेड़ता सिटी तहसीलदार परखा कार्य।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड।भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशन में जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में दिनांक 1 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक मतदाता सूचियों को अपडेट करने हेतु दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने का विशेष कार्यक्रम अनवरत रूप से
जारी है तथा कार्यक्रम के दौरान आईईसी गतिविधियों के तहत जन जागरूकता हेतु राजस्थान रन टू रजिस्टर गतिविधि के तहत उपखंड
मुख्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों पर आज दिनांक 20 नवम्बर, 2021 को विद्यार्थियों की छोटी मेराथन ईएलसी के माध्यम से गतिविधि का संचालन प्रातः 9.00 बजे किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन आयोजना अधिकारी तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने किया। बैठक का संचालन ग्राम पंचायत प्रशासन जारोड़ा एवं ग्राम की बीएलओ द्वारा किया गया। इस दौरान तहसीलदार भागीरथ चौधरी कहां की 21 नवंबर को होली वाले कैंप में जिन छात्र और छात्राओं की आयु 2022 तक 18 साल की पूरी होती है उन सभी के मतदाता परिचय पत्र अधिक से अधिक बनाए जाए तथा दिल के नामों में संशोधन करना है फूल खिला दो व आयु में संशोधन किया जाए ताकि समय रहते सभी को मतदान का अधिकार प्राप्त हो। इस मौके पर मेड़ता सिटी तहसील दार भागीरथ चौधरी,नाथूराम मवाल, बनवारी लाल बिश्नोई,रामनारायण बिश्नोई, सुपरवाइजर श्रवणराम मंडा, फिमेल नर्स कंचन, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!