निम्बाहेड़ा-स्वर्गीय हरीश आंजना की स्मृति रक्तदान महा शिविर 22 नवंबर को मेवाड़-मालवा के हजारों युवा करेंगे रक्तदान
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा।युवाओं के हृदय सम्राट, प्रेरणा स्त्रोत और उद्योगपति रहे स्वर्गीय हरीश आंजना के पुण्य स्मरण पर 22 नवंबर 2021 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन छोटी सादड़ी स्थित उदय निवास में किया जा रहा है। मानव जीवन को बचाने के लिए रक्त की एक-एक बूंद की जरूरत होती है। प्रसिद्ध समाजसेवी और राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रक्त के महत्व को समझते हुए अपने एकलौते पुत्र स्वर्गीय हरीश आंजना की स्मृति में रक्तदान- महादान अभियान प्रारंभ किया जो अब एक मिशन बन चुका है। हर साल स्वर्गीय हरीश आंजना की स्मृति में मालवा-मेवाड़ से हजारों नागरिक छोटी सादड़ी स्थित उदय निवास पहुंचते हैं और रक्तदान कर मानव जीवन को बचाने में अपना अहम योगदान देते हैं। 22 नवंबर 2009 को युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हरीश जी आंजना अल्प समय में दुनिया को अलविदा कह गए थे और वर्ष 2010 से उनकी स्मृति में रक्तदान- महादान अभियान शुरू हो गया, जो निरंतर जारी है। इस वर्ष भी विशाल स्तर पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।