पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
डूंगला। चिकारड़ा
जानकारी में ग्रामीण मांगीलाल ने कहा कि उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर चिकारडा में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है इस राज्य मार्ग पर निंबाहेड़ा सीमेंट हब के बनने के बाद से भारी वाहनों का दबाव बना रहता है वैसे कहे तो निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ मार्ग गुजरात को जोड़ने वाला सबसे शॉर्टकट मार्ग होने से इस पर दिनभर वाहनों का आवागमन बना रहता है रविवार को भारी वाहन के रोड पर आने से जाम लगा रहा जाम की स्थिति में दोनों और एक एक किलोमीटर की लंबी कतारें लग गई चिकारा बस स्टैंड पर भारी वाहन के साथ खाँखले कि गाड़िया फंसने से इसके समीप दूसरा वाहन नहीं निकल पा रहा था जिसके चलते जाम लग गया मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और वाहनों को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी वैसे चिकारड़ा बस स्टैंड पर कम चौड़ाई के चलते वाहनों का फसना आम बात है ग्रामीणों ने जल्द ही फोर लाइन की प्रशासन जल्द से जल्द बनाने की मांग की जिससे ग्राम में वाहनों के साथ एंबुलेंस चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।