Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-ठिकरिया में जंगली जानवर ने आधा दर्जन से अधिक बछड़ों को बनाया शिकार, शिविर में लिखित शिकायत के बाद भी रेस्क्यू नही।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ डेस्क।
चित्तोडगढ़।ठिकरिया गांव में घटियावली मार्ग पर स्थित खेतों के बाड़ो में आये दिन जंगली जानवर द्वारा पशुओं को शिकार बनाया जाने के चलते ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
पशु स्वास्थकर्ता रामचन्द्र डाँगी ने बताया कि इस जंगली जानवर का पिछले करीब 10- 15 दिन से क्षेत्र में आतंक फैला हुआ है जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक छोटे बछड़े बछड़ियों को शिकार बनाया है, जिनके कई कान नोंच लिए तो कही कान खा गया और कही बछड़ों के शहरी पर भी नोंच कर घायल किया है, किसानों में इसको लेकर भयंकर डर है, क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
जानकारी के अनुसार जग्गनाथ डाँगी के खेत पर स्थित बाड़े में बंधी भैंस की बछड़ी को जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया सुबह जाकर देखा तो बछड़ी मृत हालात में मिली।
इधर किसान राधेश्याम सुथार की भैंस की बछड़ी, भेरूलाल डाँगी के भैंस की बछड़ी, डूंगरमल डाँगी के गाय की बछड़ी, छगन लाल डाँगी के भैंस की बछड़ी, गोपाल सुथार के भैंस की बछड़ी आदि को शिकार बनाया है।
ग्रामीण इसे जरख बता रहे है, इस गंभीर समस्या को लेकर हाल ही में अरनिया पन्थ पंचायत मुख्यालय पर लगे प्रसासन गांव के संग शिविर में भी ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर रेस्क्यू की मांग की लेकिन आज दिन तक विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नही पहुचा, जिसके चलते कड़ी ठंड व तेज बारिश के बाद भी किसानों को खेतों पर रुककर पशुओं की निगरानी करनी पड़ रही है, ग्राम पंचायत के द्वारा भी गांव की इस गम्भीर समस्या पर ध्यान नही दिये जाने के चलते ग्रामीणों में ख़ासा रोष है तो वही जंगली जानवर द्वारा इस तरह बछड़ों का शिकार करने को लेकर भी क्षेत्र में डर का माहौल है, जिस पर ग्रामीणों ने जल्द इस जानवर को रेस्क्यू कर राहत दिलाने की मांग की।

Don`t copy text!