वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा। चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने करीब 2 माह पूर्व एक घर से रात्रि को हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते चोरी का सामान एवं नगदी के साथ दो आरोपितों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया की लूट व चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल, निम्बाहेड़ा व्रत्ताधिकारी सुभाष चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक मदनलाल खटीक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 8 सितंबर 2021 को प्रार्थी महेंद्र सिंह पिता कालू सिंह राजपुत निवासी अटल नगर निम्बाहेड़ा के मकान से रात्रि करीब 2 बजे एक टैबलेट, बायोमेट्रिक मशीन, मोबाईल व एटीएम कार्ड, पर्स जिसमे सभी असल दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य काम के असल दस्तावेज व नगत 2000 रूपये के करीब रखे थे। उक्त समान को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। जिस पर प्रार्थी ने कोतवाली थाना में दिनांक 13 सितंबर 2021 को एक लिखित रिपोर्ट चोरी के मामले की दर्ज करवाई थी। चोरी की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी मदनलाल खटीक के निर्देशन में उक्त मामला हैड कॉन्स्टेबल मुस्ताक खान के जिम्मे किया गया व कॉन्स्टेबल दिनेश, अमित, रतन सिंह की टीम का गठन किया जिस पर टीम द्वारा गहनता से जांच एवं पूछताछ कर तकनीकी सहायता से घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त अरबाज खान पिता अमजद खान निवासी पीपल चौक कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा व पप्पूलाल पिता सुरेशचंद्र मीणा निवासी पीपल चौक कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से चोरी किए गए सामान को बरामद किया।
Invalid slider ID or alias.