Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-पुण्य सम्राट धाम कचरिया खेड़ी में कार्तिक पूर्णिमा पर श्री सिद्धाचल तीर्थ पट्ट वंदना का लाभार्थी भंडारी परिवार के सानिध्य में हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निंबाहेड़ा।सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक जैनाचार्य विश्वपूज्य गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराजा के प्रशिष्य पुण्यसम्राट युगप्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा की दिव्य कृपा एवं आशीर्वाद एवं गच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज की शुभ आज्ञा एवं मुनिराज डॉ.श्री सिद्ध रत्न विजयजी महाराज एवं मुनिराज श्री विद्वत रत्न विजय जी महाराज की प्रेरणा से कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर 2021 शुक्रवार को श्री सिद्धा चल तीर्थ पट्ट वंदना के संपूर्ण कार्यक्रम का लाभ ट्रस्ट मंडल की आज्ञा से शाह पारसमल मगराज पिता हस्तीमल भंडारी परिवार निवासी सायला -विजयवाड़ा (एम.पी. ट्रेडर्स, विजयवाड़ा) ने लिया।
श्री जैन कुंथूनाथ राजेंद्र सुरी जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष कांतिलाल जैन ने बताया कि 19 नवम्बर 2021 कार्तिक पूर्णिमा को पुण्य सम्राट धाम पर प्रातः 8:30 नवकारसी का आयोजन किया गया इसके पश्चात प्रातः 9:30 श्री सिद्धा चल तीर्थ पट्ट वंदना का आयोजन तथा प्रातः 10:30 बजे श्री आदिनाथ पंचकल्याणक पूजा का भावपूर्ण आयोजन भंडारी परिवार के सानिध्य में किया गया।
इससे पूर्व श्री जैन कुंथूनाथ राजेंद्र सुरी जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट मंडल, पुण्य सम्राट धाम कचरिया खेड़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संतोष जैन, महामंत्री रवि मोदी, ट्रस्टी वर्धमान परमार, समरथ मल परमार, राकेश मोदी ने लाभार्थी भंडारी परिवार के महावीर भंडारी का तथा धन्य भंडारी का प्रियम मोदी, नमन मोदी ने तिलक लगा माला पहना कर पगड़ी और शाल ओड़ा कर ऊपरना से बहूमान किया दोतो वहीं दूसरी ओर मंडी भंडारी परिवार से संगीता भंडारी का चांदनी मोदी, अमिता जैन, साधना परमार, रानी लोढ़ा, रेशम मोदी ने माला पहनाकर, शाल और ऊपरना ओड़ा कर बहुमान किया।
श्री सिद्धाचल तीर्थ पट्ट वंदन का वाचन वरिष्ठ श्रावक नरेंद्र कुमार सिरोहिया ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक- श्राविका उपस्थित थे।

Don`t copy text!