वीरधरा न्यूज़।नागौर@श्री प्रदीप डागा।
नागौर। गर्वनेंस नॉउ टीम की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल ट्रांसफारमेशन इन हैल्थ केयर कैटेगरी में दिए जाना वाला चौथा डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन अवार्ड-2021 नागौर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को उनके नवाचारी अभियान ‘‘सिलिकोसिस केयर‘‘ के लिए दिया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को यह अवार्ड गर्वनेंस नॉउ टीम की ओर से गुरूवार को वर्चुअली आयोजित चौथी डिजिटल ट्रांसफोरमेशन समिट व अवार्ड सेरेमनी में दिया गया। जिला कलक्टर के इस वर्चुअली सम्मान समारोह में नागौर जिला मुख्यालय से जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. श्रवण राव, खनिज अभियंता धीरज पंवार, सुरेन्द्र चौधरी, शिवदयाल बरवड़ भी मौजूद रहे।
क्या है अभियान ‘‘सिलिकोसिस केयर‘‘
सिलिकोसिस रोग से पीड़ित लोगों को त्वरित सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता राशि, पेंशन, पालनहार योजना व खा़घ सुरक्षा का लाभ दिए जाने को लेकर नागौर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की ओर से अभियान ‘‘सिलिकोसिस केयर‘‘ चलाया गया। अभियान सिलिकोसिस केयर के तहत नागौर जिले में 2058 जीवित सिलिकोसिस मरीजों तथा 360 दिवंगत सिलिकोसिस मरीजों के परिजनों को सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं का लाभ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकल प्रारूप में डेटाबेस तैयार कर दिया गया। इस नवाचार को मॉडल मानते हुए पूरे प्रदेश में अभियान चलाने के निर्देश अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान (गुप-1) विभाग ने भी जारी किए थे।