वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
सोनियाना। कपासन प्रधान भैरू लाल चौधरी ने प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के अंतर्गत बुधवार 18 नवंबर को ग्राम पंचायत मुख्यालय हथियाना में आयोजित शिविर में अपने संबोधन में कहा कि बारिश में भी आमजनों का उत्साह के साथ आना शिविरों की सफलता है। आज प्रातः काल से ही रिमझिम बारिश के दौरान भी शिविर में आमजन की हलचल दिनभर बनी रही।
शिविर का शुभारंभ विधायक अर्जुनलाल जीनगर प्रधान भेरू लाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य सरपंच प्रमिला खटीक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी ने प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक लाभ दिलाया शिविर में 35 आशार्थियो को विभिन्न योजनाओं में पेंशन के पीपीओ जारी किए गए पालनहार के 10 प्रकरणों में कार्रवाई की गई आवासीय पट्टे 150जारी किए गए 102 जॉब कार्ड जारी किए। आयुर्वेद विभाग द्वारा 31 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 12 पशुओं का उपचार किया गया ,160 टीकाकरण किए गए 5पशुओं का बधिया करण किया गया। विधुत विभाग द्वारा 2 प्रकरणों का भी विद्युत बिल सुधार किए गए, एक प्रकरण में वीसीआर सेटलमेंट की कार्रवाई की गई और एक प्रकरण में विद्युत संबंध को पुनः जोड़ा गया श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा 290 प्रधानमंत्री श्रम कार्ड बनाए गए । राज्य श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत 12 कार्ड बनाए गए जलदाय विभाग द्वारा तीन हैंडपंप दुरुस्त कराए गए जलदाय विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को निशुल्क वाटर टेस्टिंग किट प्रदान किया गया । कृषि विभाग द्वारा द्वारा 7 प्रकरणों में कृषि यंत्र उपकरण की स्वीकृति 7 दवा छिड़कने की मशीनें दी गई दो प्रकरण में सिंचाई पाइप लाइन की 20800 की भी स्वीकृति जारी की गई । महिला बाल विकास विभाग द्वारा 5गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया, 3 प्रवेशोत्सव 3 के बेटी जन्मोत्सव और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2 का निस्तारण करते हुए लाभान्वित किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 1670 नकल जारी की गई, 740 नामांतरण जारी किए, 675 शुद्धिकरण किए गए 16 प्रकरणों में सहमति द्वारा बंटवारा किया गया रास्ता प्रकरण 18 का निस्तारण किया गया , 15 प्रकरण अतिक्रमण के निस्तारित किए पत्थरगढी के 19 प्रकरण निस्तारित किए जाति और मूल निवास के 351 प्रकरण निस्तारित किए, शिविर में 1895 व्यक्ति उपस्थित हुए रोडवेज के 5 यात्रा पास जारी किए 25 जन आधार कार्ड वितरित किए चार नए जन आधार कार्ड बनाए गए सहकारिता विभाग द्वारा 17 नए सदस्य बनाए गए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 105 परिवारों का सत्यापन किया गया एवं 8 अवधि पार डिफाल्टर श्रेणियों को नए ऋण स्वीकृति किए इस अवसर पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विनोद चौधरी द्वारा शिविर में प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करते हुए उनका समय बद्ध निस्तारण के निर्देश दिए ।
शिविर में प्रधान भैरू लाल चौधरी, विधायक अर्जुन जीनगर ने शिविर में योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु बताया शिविर में एक विशेष योग्यजन बालिका उपस्थित हुई जिसको मेडिकल सर्टिफिकेट जिला का श्रवण यंत्र की स्वीकृति जारी की गई साथ ही अपना खेत अपना काम योजना में प्राप्त प्रस्तावों को जिला स्तर पर भी जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी तहसीलदार बसंत सिंह मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ राम सिंह चुंडावत ग्राम विकास अधिकारी राहुल मीणा,वरिष्ठ सहायक कैलाश गर्ग सहायक कृषि अधिकारी जसवंत जाटोलिया कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी समाजसेवी भंवर लाल खटीक सीडीपीओ शशि प्रभा पर्यवेक्षक उमा शर्मा पंचायत समिति के कर्मचारी समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.