वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। लाई ग्राम में मोरी नाडी के पास फिर एक हिरण के गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 4 महीनों के अंदर हिरण के गोली मारने का यह सातवां मामला है। जिसको लेकर बिश्नोई समाज में भारी रोष व्याप्त है। मेड़ता रोड थाना अधिकारी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हिरण को गोली मारी है जिसकी तलाश जारी है। मृत हिरण की सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर राहुल जीत मौके पर पहुंचे तथा मेड़ता रोड थाना अधिकारी छीतर सिंह भी मय पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। इस दौरान बिश्नोई समाज का रोष देखने को मिला बिश्नोई समाज के लोगों ने बताया कि जिले में आए दिन हिरण के शिकार की घटनाएं होती रहती है लेकिन पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए लचीला रवैया अपना रहा है। वहीं मेडता रोड थाना अधिकारी छतर सिंह कहा कि पुलिस पूरी तरह से अब तक जितनी भी हिरण शिकार की घटनाएं हुई है उनके आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है जैसे ही आरोपी मिलते हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। तथा बिश्नोई समाज के लोगों को समझाते हुए मामले को शांत किया। तब जाकर मृत हिरण को मेड़ता सिटी रेस्क्यू सेंटर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वही बिश्नोई समाज के लोगों ने बताया कि मृत हिरण का पोस्टमार्टम के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Invalid slider ID or alias.