वीरधरा न्यूज़।सिकराय@ श्री दीनदयाल स्वामी।
सिकराय।महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र सिकराय 4 पर आई एम शक्ति उड़ान योजना के अंतर्गत आमुखीकरण प्रशिक्षण करवाया गया जिसमें विभाग से सहायक लेखा अधिकारी सतीश मीणा, ब्लॉक समन्वयक राजेश शर्मा, महिला पर्यवेक्षक आशा मीणा, सहायक हरिकिशन शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पर्यवेक्षक आशा मीणा ने उड़ान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कार्यकर्ता सुनीता बोहरा द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कही।
सहायक लेखा अधिकारी सतीश मीणा ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र की 10 से 45 आयु वर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरुक करने तथा इन्हें निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह योजना 19 नवंबर को प्रारम्भ की जा रही है।
Invalid slider ID or alias.