Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-स्व आशादेवी की स्मृति में यूनियन आफिस में हुआ 100 यूनिट रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़।बेगु@श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड चंदेरिया यूनिट में कार्यरत अशोक शर्मा साइट इंचार्ज एस एस कंपनी की माता आशादेवी की स्मृति में चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ कार्यालय में एस एस कंपनी एवं टीम जीवनदाता के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ मनस त्यागी लोकेशन हेड सीएलजेडएस,घनश्याम सिंह राणावत महामंत्री सीएलजेडएस मजदूर संघ,आदित्य सिंह,सुब्रत मंडल, एस के मोड़,जिएनएस चौहान,पी सी बाफना, रणजीत सिंह भाटी, देवीशंकर, राजेन्द्र सिंह राव,रणधीर सिंह,मोहब्बत सिंह भाटी,प्रवीण झा, वंश प्रदीप सिंह,विकास अग्रवाल, सूर्यप्रकाश शर्मा,छोटूसिंह चौहान सहित आदि ने फीता काटकर किया।
शिविर में देवीलाल राठौर ने 46 वीं बार रक्तदान,शोभालाल जाट ने 11 वीं बार,राजेन्द्र सिंह राव ने 10 वीं बार व 40 से अधिक कार्मिकों ने पहली बार स्वेच्छिक रक्तदान कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की व यूनियन के 100 से अधिक रक्तदाता रक्तदान से वंचित रहें जिन्होंने आपातकालीन स्थिति में रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।
रक्तदान शिविर मात्र 3 घण्टे तक जारी रहा जिसमे जिला ब्लड बैंक की टीम द्वारा 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
सभी रक्तदाताओं को टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Don`t copy text!