वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालू सेन।
सोनियाना। प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के अंतर्गत बुधवार 17 नवंबर को ग्राम पंचायत मुख्यालय पांडोली स्टेशन पर शिविर का आयोजन आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ विधायक अर्जुनलाल जीनगर प्रधान भेरू लाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य सरपंच पारस कवर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में 71 आशार्थियो को विभिन्न योजनाओं में पेंशन के पीपीओ जारी किए गए पालनहार के 31 प्रकरणों में कार्रवाई की गई आवासीय पट्टे 141 जारी किए गए 105 जॉब कार्ड जारी किए। आयुर्वेद विभाग द्वारा 52 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण की गई। सरस डेयरी द्वारा 4सदस्य और बनाए गए 2 प्रकरणों में छे छे हजार के कुट्टी मशीन पर अनुदान दिया गया साथ ही 2 प्रकरणों में तीन 3 लीटर प्रसव सहायता योजना में सरस घी दिया गया पशुपालन विभाग द्वारा 85 पशुओं का उपचार किया गया 4 कृत्रिम गर्भाधान किया गया व 100 टीकाकरण किए गए 2 पशुओं का बढ़िया करण किया गया सो पशुओं की टैगिंग की गई। 2 पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया 150 को क्रमी नाशक दवा पिलाई गई 150 जगह पर डस्टिंग की गई विद्युत विभाग द्वारा 1 प्रकरण में ढीले तारों को सही किया गया एक प्रकरण में लोड सेटिंग किया गया 22 प्रकरणों का भी विद्युत बिल सुधार किए गए और बाधित सप्लाई को सुचारू किया गया, श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा 270 प्रधानमंत्री श्रम कार्ड बनाए गए। राज्य श्रम राज्य श्रम कार्ड योजना के अंतर अंतर्गत 270 कार्ड बनाए गए जलदाय विभाग द्वारा चार हैंडपंप दुरुस्त कराए गए जलदाय विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को निशुल्क वाटर टेस्टिंग किट प्रदान किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 8 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया , 9 प्रवेशोत्सव 8 के बेटी जन्मोत्सव और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 6 का निस्तारण करते हुए लाभान्वित किया गया । राजस्व विभाग द्वारा 851 नकलजारी की गई , 630 नामांतरण जारी किए , 590 शुद्धिकरण किए गए 22प्रकरणों में सहमति द्वारा बंटवारा किया गया रास्ता प्रकरण 117 का निस्तारण किया गया । गैर खातेदारी से खातेदारी के 1 प्रकरण निस्तारित किया 15 प्रकरण अतिक्रमण के निस्तारित किए पत्थलगड़ी के 36 प्रकरण निस्तारित किए जाति और मूल निवास के 291 प्रकरण निस्तारित किए रोडवेज के 20 यात्रा पास जारी किए।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विनोद चौधरी द्वारा शिविर में प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करते हुए उनका समय बद्ध निस्तारण के निर्देश दिए ।शिविर में प्रधान भैरू लाल चौधरी विधायक अर्जुन जीनगर ने शिविर में योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु बताया शिविर में 2 विकलांग व्यक्ति उपस्थित हुए थे जिनका प्रधान जी ने हाथों-हाथ विकलांग प्रमाण पत्र बनाए बनवाया विकलांग प्रमाण पत्र बनवा कर उनकी पेंशन चालू करवाई उनके रोडवेज का पास बनवाया व अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया साथ ही अपना खेत अपना काम योजना में प्राप्त प्रस्तावों को जिला स्तर पर भी जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी तहसीलदार बसंत सिंह मीणा ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर जाट पंचायत समिति के कर्मचारी समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
Invalid slider ID or alias.