Invalid slider ID or alias.

डूंगला – बड़वई में बुधवार को प्रशासन गांव के संग आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निस्तारण।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। प्रदेश की गहलोत सरकार आमजन व किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर जरूरी कदम उठाती है और उसी के अनुरूप सरकार की मंशा है कि किसी भी आमजन को सरकारी कार्यालयों को चक्कर नहीं लगाने पड़े और उसकी हर समस्या का समाधान उसके गांव के आंगन में हो जाए इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रशासन गांव के संग अभियान का आगाज किया उक्त बात बड़ीसादड़ी पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने बड़वाई में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में कहीं। शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी थे शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा थे विशिष्ट अतिथियों में टीडीआर पन्ना लाल रेगर विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा बड़वाई सरपंच शंकरलाल मेघवाल थे कार्यक्रम में सरपंच शंकरलाल द्वारा अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। शिविर प्रभारी मोहर सिंह मीणा ने कहा कि शिविर के माध्यम से हर विभाग का अधिकारी व कर्मचारी आमजन की समस्या को सुनने व उसके निस्तारण करने के लिए आपके समक्ष तैयार है । महज जरूरत है आपको, अपने कार्य लेकर शिविर स्थल तक पहुचने कि । मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा । इसके चलते प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिससे ग्रामीण अपनी समस्याओं को लाकर मौके पर हाथों-हाथ समाधान करवा सके । शिविर में सुबह से पंचायत क्षेत्र के छोटे बड़े सभी गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे । जिनमें से कई लोगों की समस्याओं का शिविर के दौरान हाथों-हाथ निस्तारण किया गया । तो कई परिवेदनाओं का अधिकारियों ने जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। शिविर के दौरान आबादी क्षेत्र में रहने वाले 103 परिवारों को पुश्तैनी पट्टे जारी किए गए इसके साथ ही आवास योजना, ईश्रमिक कार्ड, पेंशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, शौचालय भूगतान सहित कई कई कार्य किए गए । शिविर के दौरान राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, सहकारिता विभाग, डेयरी विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग सहित कई विभागीय अधिकारीयों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण किया। शिविर में राजस्व विभाग से जुड़े नामांतरण, सहमति बंटवारा सहित कई कार्य संपादित हुए। आयोजित इस शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने क्षेत्रवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, तहसीलदार पन्ना लाल रेगर ने राजस्व विभाग से जुड़े कई विषयों पर ग्रामीणों को जानकारियां प्रदान की। आयोजित शिविर के दौरान डूंगला पंचायत समिति उपप्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत, बड़वाई ग्राम पंचायत सरपंच शंकर लाल मेघवाल, किशनकरेरी पंचायत समिति सदस्य शोभालाल पुरोहित, उप सरपंच प्रतिनिधि केसर सिंह रावत, रावतपुरा उपसरपंच दलपत सिंह गोड, पूर्व उपसरपंच हरि सिंह रावत सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजित शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग से डॉ माधव सिंह मीणा के निर्देशन में चिकित्सा टीम, शिक्षा विभाग से अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मेनारिया, पशु चिकित्सा विभाग से डॉ चंद्रकांत भोजने, विद्युत विभाग से सहायक अभियंता, स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा, सहायक सचिव धर्मेंद्र चौधरी सहित सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!