वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री शंभूलाल आचार्य।
राशमी। क्षेत्र के भीमगढ़ ग्राम पंचायत में बुधवार को प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, उपखंड अधिकारी नीता वसीटा,तहसीलदार घनश्याम शर्मा,विकास अधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया,राशमी प्रधान दिनेश बुनकर,कपासन प्रधान भैरूलाल जाट, सरपंच गणेश लाल पुर्बिया उपस्थित थे। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि कैंप के दौरान ग्राम पंचायत भीमगढ़ द्वारा आबादी भूमि के 112 पट्टे,147 नए जॉब कार्ड, 24 नवीन व्यक्तिगत शौचालय के आवेदन,प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए गए। 339 ई श्रमिक कार्ड जारी किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजना के 50 आवेदन स्वीकृत किए तथा पालनहार के 20 आवेदन पत्र ऑनलाइन कराए गए। दो ट्राई साइकिल, एक व्हीलचेयर वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा शिविर में 74 नामांतरण,129 खातों का शुद्धिकरण,14 खाता विभाजन,172 जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र,राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपिया जारी की गई।
Invalid slider ID or alias.