वीरधरा न्यूज़। राशमी @ श्री शंभु लाल आचार्य।
राशमी। थाना पुलिस ने लाइनमैन के साथ लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करने को लेकर 5 जनों के खिलाफ बुधवार को थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि कोटा निवासी राशमी विद्युत विभाग में कार्यरत लाइनमैन रवि पुत्र मुंशी लाल मीणा ने रिपोर्ट दी कि घर से ऑफिस जा रहा था। इस दौरान ऑफिस के बाहर विद्युत विभाग में ठेका पद्धति पर कार्य करने वाले चंपालाल बुनकर गाड़ी आगे लगा सरिये से सिर में मारी जिससे सिर फट गया। उसी दौरान प्रकाश चंद्र वैष्णव, हरि शंकर कच्छावा,सत्यनारायण वैष्णव भी मारपीट करने लग गए। घायल अवस्था में कनिष्ठ अभियंता हॉस्पिटल पहुंचा कर उपचार करवाया। इस दौरान सुरेश बुनकर हॉस्पिटल में आकर मारपीट करने लग गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दूसरी ओर लाइनमैन रवि मीणा ने बताया कि सहायक अभियंता व अन्य ठेका कर्मचारी विद्युत विभाग में धांधली करने वह अपने मुनाफे के लिए गलत काम करवाना चाहते थें। जिसके लिए उसने मना किया तो सहायक अभियंता वे ठेका कर्मी ने दबाव बनाया। जिस पर लाइनमैन रवि मीणा ने विभाग द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में सहायक अभियंता को अपशब्द लिखने पर निलंबित कर दिया था। इसी बात को लेकर आरोपीगण लाइनमैन रवि मीणा से लड़ाई झगड़ा किया। पुलिस थाने से केस उटवाने का दबाव बना रहे हैं।
लाइनमैन द्वारा विभाग द्वारा हो रहे गलत कार्य की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई। व्हाट्सएप ग्रुप में अधिकारियों के खिलाफ अपशब्द भाषा का प्रयोग करने पर निलंबित किया गया।
Invalid slider ID or alias.