वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ज़िले के बेंगु उपकारागृह से तीन बंदी फ़रार हो गए। मंगलवार को संध्या कालीन गिनती में 3 कैदियों के कम मिलने पर जेल प्रशासन को इसका पता चल पाया।
जानकारी के अनुसार ज़िले के बेंगु उप कारागृह में मंगलवार को भोजन वितरण के पश्वात संध्या कालीन गिनती के दौरान तीन कैदियों कम पाए गए, जांच करने पर पता चला कि कारागार परिसर के अंदर मैस की चिमनी की जाली को काटकर कर बंदी फ़रार हो गए। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। मौके पर बेंगु उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह जैन व बेंगु थाना पुलिस पहुँच जांच में जुट गयी। सूचना के तुरंत बाद जेल से फ़रार बंदियों बेंगु के मंडावरी कंजर बस्ती निवासी सुनील पिता गरूढ़िया कंजर, बेंगु के पाड़ावास निवासी कैलाश पिता सुरेश कंजर व बेगु के मंडावरी निवासी बिर्मल उर्फ निर्मल पिता मोड़ी राम उर्फ मोडिया कंजर की तलाश में टीमें गठित कर जिले में ‘ए’ ग्रेड नाकबन्दी करायी गयी हैं।