Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावासिटी-केंद्र सरकार के विरुद्ध कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।नावासिटी@ श्रीमनोज गंगवाल।

नावा सिटी।उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को नावा ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल बजाज के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदेश में पेट्रोल डीजल गैस की अनवरत हो रही मूल्यवृद्धि रोकने एवं जनसमस्याओं के निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न जन विरोधी फैसले लिए जा रहे है जिनकी कुछ सूची निम्न है : विभिन्न सरकारी उपक्रमों और संस्थाओं जैसे रेल , बी.एच.ई.एल. हवाई अड्डो आदि का लगातार निजीकरण किया जा रहा है जिससे ये सेवाएं लगातार महंगी भी हो रही है और युवाओं के सरकारी सेवाओं के अवसर समाप्त होते जा रहे है । जिससे देश में भयानक बेरोजगारी के हालात नज़र आ रहे है । केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल पदार्थ पर सेन्ट्रल एक्ससाईज ड्यूटी जो पूर्व सरकार के समय लगभग 4 रूपयें थी जों बढ़ाकर लगभग 32 रूपये प्रति लीटर कर दी गई । जिसके कारण पेट्रो पदार्थ आमजन की पहुंच से बाहर होते जा रहे है। यातायात एवं परिवहन के साधन लगातार महंगे होने से विभिन्न खाद्य पदार्थ एवं दैनिक उपयोग की वस्तुऐं भी लगातार महंगी होती जा रही है। आमजन का जीवन दुर्भर होता जा रहा है। विभिन्न प्रकार की निर्माण सामग्री जैसे लौहा , सीमेन्ट , और अन्य कुछ निश्चित पूंजीपतियों के हवाले की जा रही है , जिनसे उनका एकाधिकार उक्त क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है जिससे उक्त सामग्रीयों का मूल्य लगातार बढ़ता जा रहा है और आमजन का स्वयं का घर का सपना उसकी पहुंच से बाहर होता जा रहा है। केन्द्र सरकार को इस प्रकार के जन विरोधी कार्यों पर रोक लगावें एवं आमजन को राहत के लिए उपयुक्त कदम उठाने के लिए कहें। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, जयराम कीलका, शौकत खान, बाबूलाल सैनी,एडवोकेट रोहित कुमार, नटवरलाल शर्मा, चेतन प्रकाश लखन, शकील खान, उमाशंकर पंडित, अशोक सैनी, राकेश जांगिड़, प्रवीण पाराशर, इमरान खान, पंकज चौधरी, चैनवीर गुर्जर, दिनेश कुमार शर्मा, संजय सेन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!