निम्बाहेड़ा मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर विराजीत पंचदेवों सहित ठाकुर श्री कल्लाजी स्थल पर वीर वीरांगनाओ और कल्याण भक्तों द्वारा छप्पन भोग के रूप मे नानाविध मिष्ठान, चटपटे व्यंजन, सूखे मेवे व मौसमी फल सहित 256 प्रकार के पदाथर् न्यौछावर कर सवर्त्र खुशहाली की कामना की। ठाकुर जी के छप्पन भोग की झांकी ने वृन्दावन के बिहारी जी की छवि को प्रकट किया जिसके दशर्न कर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। सवेरे राजभोग दशर्न के साथ ही छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।
अन्नकूट महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब उमड़ा।