Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा में पहुची शुद्ध के लिए युद्ध जांच टीम कई दुकानों पर कार्यवाही की

शंभूपुरा में पहुची शुद्ध के लिए युद्ध जांच टीम कई दुकानों पर कार्यवाही क
शंभूपुरा।
शंभूपुरा में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त जांच दल ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शनिवार को कार्रवाई की, जहां चारभुजा रेस्टोरेंट से अखाद्य रंग के 1 पैकेट व 1 लीटर खराब तेल नष्ट करवाया, बाडिया किराना स्टोर से आलू चिप्स 80 पैकेट अवधि पार सूजी 500 ग्राम के 2 पैकेट, 100 ग्राम चाय के 20 पैकेट चूहों द्वारा खराब अवधि पार होने के कारण नष्ट करवाया गया।
इधर होटल शिव शक्ति से 4 किलो घी पुराना कचरा युक्त एवं नमकीन पैकेट 200 ग्राम के 6 पैकेट पिटारा ब्रांड के अवधि पार नष्ट करवाया गया साथ ही उक्त फर्म के मालिकों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं उक्त स्थानों पर विधिक एवं बाट माप अधिकारी द्वारा मिठाई मालिकों को मिठाई के साथ पैकेट नहीं तोलने के लिए भी पाबंद किया गया। उक्त फर्म से स्पोर्ट टेस्ट के तहत 26 खाद्य पदार्थों के अलग-अलग नमूनों की मौके पर जांच की गई इनमें से 6 नमूने अमानक मिले।

Don`t copy text!