वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर एवं छोटे कारोबारी व अनौपचारिक क्षेत्र जैसे हेयर डेसर, रिक्शावाला, कुम्हार,खाती, मोची,मिस्त्री, धोबी, रंग-पेन्ट करने वाले एवं बेरोजगार लोगों को 50000 रूपये तक का ऋण बिना ब्याज व बिना गारंटी के उपलब्ध करवाया जा रहा है। नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि स्ट्रीट वेंडरों व छोटे कारोबारियों को संबल प्रदान करने के लिये राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की जा रही है एवं सभापति ने शहर वासियों से ज्यादा से ज्यादा इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने की अपील की।
आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि बैंको के माध्यम से 50 हजार रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसमें ऋण वितरण के बाद 3 माह का मोरेटोरियम का लाभ दिया जाएगा। ऋण के पुनर्भुगतान की अवधि मोरेटोरियम के बाद 12 माह की होगी। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के फॉर्म शिविर में भरवाये जा रहे है व अधिक जानकारी हेतु नगर परिषद कमरा नंबर 14 में सम्पर्क किया जा सकता है।