नागौर-राजीव गांधी पैरा टीचर मदरसा पैराटीचर शिक्षाकर्मी अपनी नियमितीकरण की मांग के लिए छटे दिन भी धरने पर रहे।
वीरधरा न्यूज़।नागौर/खींवसर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर/ खींवसर।छठे दिन अनिश्चितकालीन धरना खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के घर पर राजीव गांधी पैरा टीचर मदरसा पैराटीचर शिक्षाकर्मी अपनी नियमितीकरण की मांग के लिए राजस्थान विधानसभा क्षेत्र के 200 विधानसभा पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं यह राजस्थान में 14064 की संख्या में है वेतन के नाम पर इनको ₹9950 प्रतिमाह मानदेय मिलता है करीबन 1 वर्ष से सरकार के खिलाफ शमशेर भालु का गांधी के नेतृत्व में 117 दिन धरना चला और चूरू से उदयपुर तक दांडी यात्रा की सरकारी नुमाइंदे खानु बुदवाली मदरसा बोर्ड के चेयरमैन द्वारा लिखित में समझौता किया गया 30 सितंबर 2021 तक आपको नियमित कर देंगे 30 सितंबर 2021 को शमशेर भालु खां गांधी ने सिविल लाइन जयपुर में 1 दिन का धरना देकर सरकार को वादा दिल याद दिलाने की कोशिश की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो 2 अक्टूबर 2021 को पटेल सर्किल उदयपुर से वापस दांडी यात्रा शुरू की करीबन 300 किलोमीटर रतनपुरा बॉर्डर से 10 किलोमीटर पहले खजुराली में डूंगरपुर जिला कलेक्टर द्वारा दांडी यात्रा को रुकवाया गया मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम जीसैनी से दूरभाष पर बातचीत करवा कर हमारे डेलिगेशन को जयपुर बुलाया गया और कहां आप जयपुर आ जाओ मैं मुख्यमंत्री से वार्ता करवा दूंगा संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी 5-6 दिन तक जयपुर में सीएम से वार्ता के लिए प्रतीक्षा करते रहे लेकिन कोई वार्ता नहीं हुई उसके बाद संघर्ष समिति ने 15 अक्टूबर 2021 को शहीद स्मारक जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। 30 तारीख तक राजस्थान के जिलेवार कार्मिकों को बुलाया गया उसके बाद 1 नवंबर से 6 नवंबर तक महापड़ाव रखा गया 4 नवंबर को भारत का राष्ट्रीय त्योहार दीपावली के दिन करीबन 6/7 हजार की संख्या में महिलाओं सहित शहीद स्मारक पर काली दीपावली मनाई गई लेकिन सरकार के मुखिया द्वारा एक दूसरे को बधाइयां देते रहे लेकिन इन शोषित वंचित वर्ग की कोई भीनुमाईदा ने आकर सून्द नहीं ली उसके बाद 6 नवंबर को महापड़ाव को स्थगित किया गया राधेश्याम सिंह तंवार पूर्व अध्यक्ष राजस्थान राज्य बुनकर संघ राजस्थान के द्वारा शमशेर भालु खां गांधी को छोड़कर पांच कार्मीको का अनशन तुड़वाया गया और हमारी वार्ता धर्मेंद्र राठौड़ पूर्व अध्यक्ष राजस्थान राज्य बीज निगम राजस्थान से प्रतिनिधिमंडल मिला धर्मेंद्र राठौर साहब ने कहा आप की मांग वाजिब है मैं आपकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दूंगा मुझे खेद है आप दीपावली काली मनाई इसमें कोई स्वाद की कमी रही है इसलिए सरकार की आप से बातचीत नहीं हो सकी उसके बाद महापड़ाव को स्थगित कर के संयुक्त संघर्ष समिति ने निर्णय लिया कि 9 नवंबर से प्रत्यके विधायक के घर धरना देना और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही गई उसी की पालना में हर विधायक के घर धरना दिया जा रहा है उसी क्रम में हम खींवसर विधानसभा क्षेत्र के राजीव गांधी पैरा टीचर मदरसा पैराटीचर शिक्षाकर्मी नारायण बेनीवाल विधायक खींवसर के निवास स्थान नागौर में आज 6 दिन से धरना दे रहे हैं बेनीवाल को ज्ञापन दिया बेनीवाल ने हमें आश्वस्त किया कि आप की वाजिब मांग है इस महंगाई के जमाने में 9950 रुपए से घर खर्चा नहीं चलता है मैं आपकी बात को विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाऊगा और सरकार को मजबूर करूंगा कि इनकी वाजिब मांगे माने।