वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@ श्री मुकेश धाकड़
सुखवाड़ा।चित्तौड़गढ़ एग्रोमिनिस्ट दिनेश चंद्र धाकड़ ने बताया कि सुखवाड़ा गांव में सोमवार को
क्रोपजोन एग्रो फॉरेस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद कंपनी के द्वारा चित्तौड़गढ़ में महोगनी के पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर सुखवाड़ा गांव में हनुमानजी के पास नोहरे में महोगनी पौधे की नर्सरी की पूर्व प्रधान भदेसर भंवरलाल धाकड़ एवम सेवाराम धाकड़ ने अगरबत्ती एवम दिप प्रज्वलित कर एवम पौधे लगाकर शुरुआत की।
कंपनी के राजस्थान चैनल पार्टनर सुनील कुमावत ने महोगनी पौधे से आर्थिक लाभ, समय अवधि एवम पौधे पर मिलने वाले कॉर्बन-क्रेडिट के बारे में अथितियों को अवगत कराया।
इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटूलाल सुथार, बगदीराम धाकड़,रंगलाल,पारसमल,भेरूलाल भील,ओमप्रकाश,सत्यनारायण न्याति, फतहलाल समेत किसान बंधु मौजूद रहे।
Invalid slider ID or alias.