Invalid slider ID or alias.

साढ़े 12 लाख रुपये के इनाम का झांसा देकर 1.20 करोड़ ठग लिए, बुजुर्ग कि एफडी टूटी, शेयर, बॉड, सोना सब बिक गया

जयपुर

राजधानी के सायबर थाने में ऑनलाइन ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी की गई। ये ठगी 12 लाख 50 हजार रुपए की इनामी राशि का लालच देकर की गई। इनामी राशि के लालच में ठगों के झांसे में फंसकर बुजुर्ग ने धीरे-धीरे 1.20 करोड़ रुपए दे दिए। इतनी बड़ी रकम देने के लिए बुजुर्ग ने अपनी तमाम जमा पूंजी (बैंक रकम, एफडी) के अलावा शेयर्स, बॉण्ड और यहां तक की घर का सोना भी बेच दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके अब जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, 74 साल के राजेंद्र नाथ ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि 10 फरवरी को उन्होंने स्नैपडील कंपनी से ऑनलाइन वॉशिंग पाउडर मंगवाया था। इसकी 13 फरवरी को डिलीवरी हो गई। पाउडर मिलने के कुछ दिन बाद 26 फरवरी को राजेंद्र नाथ के पास एक कॉल आया कि आपका स्नेपडील कंपनी से 12.50 लाख रुपए का इनाम निकला है।

इनाम की राशि के लिए आपको टैक्स व अन्य चार्ज के पैसे पेटीएम खाते में 26,600 रुपए जमा करवाने होंगे। इनाम के लालच में आकर बुजुर्ग ने 28 फरवरी को बताई रकम जमा करवा दी। इसके बाद ठगों का पैसे मांगने का सिलसिला यहीं नहीं बंद हुआ। बाद में अलग-अलग शुल्क बताकर पेटीएम खातों में 4.17 लाख रुपए और जमा करवा लिए। इतना ही नहीं वाट्सएप पर चैट करके अपने बैंक खाते की डिटेल दी और उसमें कैश डिपोजिट मशीन के जरिए 6.04 लाख रुपए अलग-अलग दिनों में और जमा करवा लिए।

आरटीजीएस, एनइएफटी के जरिए जमा करवाए 97.64 लाख रुपए

ठगों ने बुजुर्ग को झांसा देना बंद नहीं किया और जून में नया वित्तवर्ष शुरू होने की बात कहते हुए अलग से कंपनी में बेनिफिशरी खाता खुलवाने की बात कही। ताकि पहले दिए हुए पैसे नए एकाउंट में आ सके और आगे की प्रोसेस की जा सके। इस खाते को खुलवाने और इनाम की राशि सहित तमाम जमा करवाई राशि को वापस दिलाने की बात कहकर बुजुर्ग से जून से लेकर अक्टूबर तक आरटीजीएस, एनइएफटी के जरिए कुल 97.64 लाख रुपए से ज्यादा रकम ली गई। ठगों ने यह रकम आईडीबीआई, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा सहित अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई। इसके अलावा फोन-पे के जरिए 7.46 लाख रुपए जमा करवा लिए। बुजुर्ग ने शेयर, बांड के साथ अपने रखा सोना भी बेच दिया। उसने कुल 1.20 करोड़ रुपए ठगों को इस उम्मीद में दे दिए कि उन्हें रकम मिल जाएगी। बुजुर्ग आखिरकार तब पुलिस के पास गया जब उनसे और 10 लाख रुपए की मागं की जाने लगी।

Don`t copy text!