चित्तोडगढ़-जिला कलक्टर ने समिति कक्ष में महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति की बैठक ली, गांधी अध्ययन केंद्र और कस्तूरबा हाट बाज़ार पर भी हुई चर्चा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने विभिन्न विषयों पर शुक्रवार शाम समिति कक्ष में आयोजित बैठक में चर्चा की। बैठक में गांधी अध्ययन केंद्र की लोकेशन पर मंथन हुआ। जिला कलक्टर ने कहा कि स्थान का चयन भविष्य को दृष्टिगत रख कर किया जाए। स्थल ऐसा हो जहां वाहन इकठ्ठा होने पर यातायात बाधित न हो एवं आमजन के लिए सुलभ रहे। बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में गांधी हेल्प डेस्क स्थापित करने पर चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को इस सम्बन्ध में सूचित करने के निर्देश दिए। जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने बताया कि शिविरों में गाँधी हेल्प डेस्क पर ब्लोक संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित रहेंगे एवं आमजन को शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे। जिला कलक्टर ने समिति के पदाधिकारियों से कस्तूरबा हाट बाज़ार पर भी चर्चा कर पांच दिवसीय आयोजन करने हेतु निर्देशित किया एवं हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया। साथ ही राजकीय महाविद्यालय एवं पांच चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गांधी कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, जिला सह संयोजक पीयूष त्रिवेदी, ब्लॉक संयोजक डॉ गोपाल सालवी, ब्लॉक सह संयोजक कमलेश पोरवाल उपस्थित रहे। इसके अलावा एडीएम द्वितीय ज्ञानमल खटीक, आरएए सी डी चारण, सीएमएचओ, पीएमओ, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।