शादी करके धोखा देने व माल सहित फरार होने वाली दुल्हन सहित 4 आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए।
कपासन।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि दिनांक 15.09.2020 को प्रार्थी मोहब्बतसिंह पिता रतनसिंह जाति राजपुत निवासी कांकरिया ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि करीबन 7 माह पूर्व मेरी शादी तारा कंवर सें अभियुक्तगण बाबूसिंह, मांगुसिंह व जसंवतसिह ने करवायी थी। तारा मेरी पत्नी बनकर रही उसके बाद मेरी पत्नी दिनांक 07.09.2020 को अपनी रिश्तेदारी में जाने का कहकर गयी जो वापिस नही लोटी जिस पर मैने मालुमात किया तो पता लगा कि वह पूर्व में भी इसी प्रकार कई लोगो के साथ शादी करके कुछ दिन पत्नी बनकर विश्वास जीतकर रूपये व आभुषण लेकर फरार हो जाती है। मैंने घर पर देखा तो मेरे घर में रखा करीबन आठ तोला सोना व डेढ किलो चांदी के जेवरात गायब मिले जो तारा कवंर व अभियुक्तगणो ने मिलकर मेरे साथ धोखाधडी कर घर से जेवरात चोरी किये है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 270/20 धारा 379, 420, 120बी भादस दर्ज कर जांच प्रारम्भ कि गई ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी कपासन दलपत सिंह भाटी के निर्देशन में चोरी लुट व ठगी कि बढ़ती वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी कपासन को निर्देश प्राप्त होने पर मुझ थानाधिकारी कपासन हिमांशुसिंह राजावत पुनि के नेतृत्व में थाना हाजा सें सोहनसिंह सउनि, हैडकानि कैलाशचन्द्र , तेजमल हैडकानि , कानि शैतानसिह , व गोविन्द कानि , राजपाल कानि , विक्रम कानि व महिला कानि चिंकी कि टीम का गठन कर तलाश शुरू कि गई। व साईबर सैल हैडकानि राजकुमार का सहयोग ले मुल्जिमानो कि तलाश बाबत कॉल डिटेल व लोकेशन प्राप्त कि गई।
थानाधिकारी हिमाशुसिह पुनि के सुपरविजन में कैलाशचन्द्र हैडकानि , तेजमल हैडकानि, गोविन्द कानि , महिला कानि चिंकी व मकानि पूनम की एक विषेश टीम का गठन कर अभियुक्तो कि तलाश बाबत उदयपुर, राजसमंद, अहमदाबाद,राजकोट (गुजरात) तलाश कर दबिशे देकर अलग अलग स्थानो से आज दिनांक 07.11.2020 को अभियुक्ता ताराकंवर पुत्री बाबुसिंह राजपुत उम्र 22 साल 2. श्री बाबुसिंह पिता देवीसिंह राजपुत उम्र 59 साल 3. मांगुसिंह पिता देवीसिह राजपुत उम्र 55 साल निवासीयान भुताला थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर व जसवन्तसिह पिता भंवरसिंह राजपुत उम्र 23 साल निवासी बडाहवाला थाना नाई जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्ता तारा कंवर के कब्जे सें मामला हाजा का मशरूका एक सोने की चेन वजन करीब 8 ग्राम बरामद किया गया।
अभियुक्तगणो से मामला हाजा में गहनता से पुछताछ कर अनुसंधान किया जा रहा है प्रकरण हाजा का माल मशरूका बरामद किया जायेगा।
पुछताछ के दोरान अभियुक्तगणो ने इसी प्रकार की पाली, राजसंमद व विभिन्न जिलों में करीब 6 वारदाते करना कबूल किया है। पुछताछ जारी है।