Invalid slider ID or alias.

माउंट आबू-निजी वाहनों के चलते हो रहा राजस्व नुकसान,अधिकृत टैक्सी वाहनों का व्यवसाय ठप।

वीरधरा न्यूज़। सिरोही/माउंट आबू@ श्री अक्षय लालवानी।

माउंट आबू ।पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र माउंट आबू पर्यटकों को प्राइवेट वाहनों से पर्यटन स्थलों पर घुमाने से राज्य सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान और साथ ही अधिकृत टैक्सी वाहनों के व्यवसायियों को हो रहा आर्थिक नुकसान तो वही चलते स्थानीय प्रशासन मौन है।
बता दे कि राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में वर्तमान में दीपावली सीजन के चलते हुए बाहर अन्य कई राज्यों से आने वाले पर्यटकों द्वारा निजी प्राइवेट वाहनों के अवैध संचालन के कारण शहर में चलने वाली अधिकृत टैक्सी वाहन के व्यवसायियों को उठाना पड़ रहा है आर्थिक नुकसान।
सर्वविदित है कि पूर्व में दुपहिया टैक्सी वाहन चालकों के कारण टैक्सी वाहन चालकों जिसमें कई गाड़ियों के वाहन स्वामियों एवं चालकों को प्राइवेट वाहनों के संचालन के कारण दीपावली सीजन में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, जबकि टैक्सी वाहन चालक परिवहन विभाग को टैक्स फिटनेस परमिट इंश्योरेंस पीयूसी एवं अन्य प्रकार के सभी दस्तावेज प्रतिवर्ष नवीनीकरण करवा कर अपने वाहनों का संचालन करते हैं और ऐसे कई टैक्सी ऐसे भी हैं जोकि फाइनेंस पर किस्तों के ऊपर लेकर आए हैं और व्यवसाय कर रहे हैं किंतु इस प्रकार की निजी वाहनों के अवैध रूप से संचालन की समस्याओं केजज चलने के कारण उन्हें अपनी टैक्सी वाहनों की किश्तें वाहन चालकों की पगारे वगैरह गाड़ी के मेंटेनेंस आदि भी निकालने में खासी परेशानी हो रही, किंतु वर्तमान में एवं इससे पूर्व में भी टैक्सी वाहन चालक यूनियन द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों डिप्टी, एसडीएम और सीआई से मिलकर इस समस्या के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र पेश किए गए किंतु हर बार प्रशासन द्वारा उन्हें कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया, लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, इससे टेक्सी यूनियन सदस्यों में रोष व्याप्त है।

Don`t copy text!