राज्य सरकार जनता के प्रति संवेदनशील रवैया रखते पैट्रोल डीजल पर एक्साईज ड्यूटी कम कर जनता को राहत दे-विधायक आक्या।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चितौडगढ। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा पैट्रोल व डीजल की वेट दरों में कमी कर जनता को राहत प्रदान करने की अपील की है।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि दिपावली के शुभ अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा पैट्रोल व डीजल पर एक्साईज ड्यूटी कम कर आमजन को मंहगाई से राहत पहुंचाई है। पैट्रोल व डीजल पर एक्साईज ड्युटी कम होने के बाद राजस्थान में अब पैट्रोल पर 6 रूपये 35 पैसे और डीजल 12 रूपये 68 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने केन्द्र सरकार द्वारा लिये गये संवेदनशील फैंसले के प्रति आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार पैट्रोल व डीजल पर क्रमशः 36 और 26 प्रतिशत वेट वसुलती है और यह वेट केन्द्र सरकार द्वारा बेस प्राईज पर एक्साईज लगाने के बाद जारी दामों पर वसुला जाता है। राज्य सरकार को भी राज्य की जनता के प्रति संवेदनशील रवैया रखते हुए सरकार द्वारा पैट्रोल व डीजल पर एक्साईज ड्यूटी कम करने की मांग की है, जिससे राज्य की जनता को और कम मुल्यों पर पैट्रोल व डीजल उपलब्ध हो सकेगा।