Invalid slider ID or alias.

सिरोही-आहोर के एसडीएम को 40 हज़ार की घुस लेते एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा।

वीरधरा न्यूज़।सिरोही@श्री राकेश वैष्णव।


सिरोही।जालोर जिले के आहोर उपखण्ड में कार्यरत एसडीएम मसिंगाराम को आज जालोर एसीबी की टीम ने 40 हज़ार की घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। जालोर एसीबी के एडिशनल एसपी महावीरसिंह राणावत ने बताया कि परिवादी जालोर निवासी लक्ष्मण सांखला ने एसीबी को रिपोर्ट देकर बताया था कि उसकी बहन जो कि आहोर उपखण्ड क्षेत्र के भैंसवाड़ा की निवासी हैं। जिनका फ़ौतगी म्यूटेशन के लिए आहोर एसडीएम कार्यालय में अपील कर रखी हैं। जिस पर नामान्तरण खोलने के आदेश करने की एवज में आहोर एसडीएम मासिंगाराम 50 हज़ार रुपये की मांग की थी। जिसका एसीबी टीम द्वारा सत्यापन करवाया गया। और सत्यापन के बाद आज 40 हज़ार रुपये देना तय हुआ था। तय समय और जगह के अनुसार परिवादी लक्ष्मण सांखला ने आज शाम एसडीएम के सरकारी निवास पर जाकर तय रकम एसडीएम को दी गई। जिसका इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एसडीएम को रंगे हाथ ट्रेप करने की कार्रवाई शुरू की।

दो साल पहले ही बना RAS, और सीख लिए रिश्वतखोरी के गुर

रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया गया एसडीएम मासिंगाराम मूलरूप से बाड़मेर जिले का निवासी हैं। वही 2019 बैच का RAS हैं। जो जुलाई 2020 से आहोर में एसडीएम के पद पर लगा हुआ हैं। जिसे आज 40 हज़ार की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जो आहोर एसडीएम कार्यालय के इतिहास का पहला मामला हैं जहां उपखण्ड के सबसे बड़े अधिकारी को रिश्वतखोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया गया हैं।

Don`t copy text!