शंभूपुरा-डांगी पटेल समाज द्वारा सतखंडा छात्रावास में पटेल जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह किया आयोजित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
शंभूपुरा।डांगी पटेल समाज द्वारा समाज के छात्रावास में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
संस्थान के जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी नया मायरा ने बताया कि ,डांगी पटेल युवा जागृति संस्थान द्वारा राष्ट्रिय एकता दिवस पर समाज द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वी जयंती के अवसर पर सरदार पटेल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
इन प्रतभिओ में समाज में 10वी , 12वी एवम आईटीआई क्षेत्र, में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, समाज के राज्य स्तरीय ओर राष्ट्रीय स्तर पर खेलखुद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ीयो को भी सम्मानित किया गया, समाज में किसी भी विभाग में सरकारी पद पर नौकरी करने वालों को भी सम्मानित किया गया,
समाज में चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने वाले नर्सिंग स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।
समाज में राजनीतिक क्षेत्र, व किसी भी संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारीयो को भी माला व उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। समाज द्वारा यह भी घोषणा की गई की समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतू छात्रवृति देने का निर्णय लिया गया, एवम किसी भी प्रशासनिक परिक्षा में 20 से अधिक छात्र छात्रा होने पर छात्रावास में कोचिंग व्यवस्था समाज द्वारा की जायेगी, इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति रतन डांगी ठिकरिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने एवम सामूहिक विवाह सम्मेलन चालू करने की जरूरत हे। व राजनेतिक मंच पर जो पार्टी समाज की उपेक्षा करेगी उसको पार्टी को समय आने पर सबक सिखाने की जरूरत है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावा मंडल अध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया, अध्यक्ष नटवर डांगी फलवा, विशिष्ट अतिथि लांगच सरपंच शान्तिलाल , देवरी सरपंच प्रतिनिधि मंगनीराम , पं स सद्स्य सीमा डांगी, उपसरपंच राधेश्याम खोडिप, मगनी राम रतनपुर, हीरालाल सांगरिया, उदयराम देवरी, शान्तिलाल अमराना, मीठुलाल कोदियाखेड़ी, रामचन्द्र मायरा, रतनलाल देवरी, उपाध्यक्ष राजू अमराना, कमलेश सतखंडा, नारायण कोदीया खेड़ी , लक्ष्मण तेजपुरा, महांमंत्री कैलाश बांसा, शान्तिलाल अमराना, सचिव देवीलाल डांगी,कोषाध्यक्ष प्रकाश गिलुंड, सह रामचन्द्र ठीकरिया, खेलमंत्री मगनीराम शंभुपुरा, संगठन मंत्री हीरालाल मायरा, नारायण खोडिप, आयोजनकर्ता राधेश्याम अमराना, भदेसर प्रमुख सुरेश सोमावास,चित्तोड़ तहसील प्रमुख भंवरलाल अमराना, सुरेश अमराना, रमेश सतखंडा, सयोजक भेरू अमराना, मंत्री पप्पूलाल अमराना, घासीराम खोडिप, देवेंद्र सोमावस, जसराज मायरा, पूजा अमराना, कैलाश जूना मायरा आदि मौजूद थे कार्यकम का संचालन प्रकाश गिलुंड ने किया।