Invalid slider ID or alias.

सिरोही-जायका अच्छी आदत अभियान के तहत मैराथन दौड़ के माध्यम से स्वच्छता का दिया संदेश।

वीरधरा न्यूज़।सिरोही@श्री राकेश वैष्णव।
सिरोही।विश्व हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर मैराथन दौड़ का आयोजन शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत अहिंसा सर्कल से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगा कलावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ममता संस्था से जिला प्रबंधक वंदना जोनवाल ने बताया कि मैराथन दौड़ विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया । मैराथन दौड़ शहर के मुख्य मार्गो से स्वच्छता का संदेश देते हुए बस स्टेशन, अंबेडकर सर्कल, राजमाता धर्मशाला से होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से वापस बग्गी खाना स्कूल में संपन्न हुई। मैराथन दौड़ में जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावत ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बताया कि अच्छी आदतें हमारे व्यक्तिगत और अपने परिवार की रक्षा करती है। इसे अपने जीवन में अपनाते हुए प्रचार प्रसार करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान कांतिलाल खत्री ने संस्था द्वारा नवाचार एवं क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीबीईओ हीरालाल माली , ममता संस्था से असिस्टेंट डायरेक्टर प्रवीर गोयल, एनसीसी सूबेदार, भारत स्काउट गाइड एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी लहरा राम उप जिला शिक्षा अधिकारी खेल विभाग, पीटीआई नगाराम, इंदर मल खंडेलवाल, गोपाल सिंह राव, विरेन्द्रसिंह , इन्द्रा खत्री , अनिता चव्हाण आंगनवाडी कार्यकर्ता व मैराथन दौड के धावक खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन गोपालसिंह राव ने किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में जयंतीलाल ने भी विचार व्यक्त किए। प्रोजेक्टर एलईडी के माध्यम से अच्छी आदत कार्यक्रम में हाथ धोने के तरीके एवं स्वच्छता केअलग-अलग प्रकार की गतिविधि करवाई गई । मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान रमेश कुमार बालक वर्ग गोल बिल्डिंग स्कूल, द्वितीय स्थान भबूता राम नवीन भवन एवं तृतीय स्थान खुशवंत सिंह नवीन भवन रहे। साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कृष्ण कुमारी विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय बाल मंदिर सिरोही एवं द्वितीय स्थान दिक्षिता सांगेला राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय एवं तीसरा स्थान कोमल विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय बाल मंदिर के बालिकाएं रही। ममता संस्था द्वारा समस्त प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं बालक वर्ग को नकद राशि देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अच्छी आदत अभियान के टीशर्ट पहनते हुए मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया एवम सभी को टी शर्ट प्रदान किए गए। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफल आयोजन में पुलिस विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डांक्टर नियाल स्वास्थ्य विभाग सहित ममता टीम प्रोग्राम ऑफिसर प्रवीण कुमार बिश्नोई, जगदीश चंद्र ,ओम प्रकाश, लुंबाराम, जबराराम, ओमप्रकाश, गणपत सिंह, डूंगर सिंह, सुनीता सहित विद्यार्थी एवं स्टाफ कर मौजूद रहे।

Don`t copy text!