Invalid slider ID or alias.

सीकर/नीमकाथाना- पेयजल की आपूर्ति के लिए 2 करोड़ 26 लाख रूपये की मिली स्वीकृति।

वीरधरा न्यूज़।नीमकाथाना@श्री मनोज कुमार मीणा।
नीमकाथाना।विधायक सुरेश मोदी के अथक प्रयासों से नीमकाथाना को पानी के क्षेत्र में एक ओर नई सौगात मिली है। नीमकाथाना के विभिन्न पंचायतों में ट्यूव बैल की स्वीकृति मिली है। नीमकाथाना क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूव बैल को 2 करोड़ 26 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है।
2 ट्यूव बैल भूदोली में 22.77 लाख रूपये लागत से, 2 ट्यूव बैलर रूपावास में 27.80 लाख रूपये लागत से, 2 ट्यूव बैल कुशालपुरा में 23.40 लाख रूपये लागत से, 2 ट्यूव बैल मावण्डा खुर्द में 29.56 लाख रूपये लागत से, 2 ट्यूव बैल गोपालगढ़ 29.27 लाख रूपये की लागत से, 1 ट्यूव बैल श्यामनगर में 12.47 लाख रूपये लागत से, 1 ट्यूव बैल डूंगरवास में 17.31 लाख रूपये की लागत से, 2 ट्यूव बैल 32.56 लाख रूपये की लागत से, 2 ट्यूव बैल गणेश्वर में 31.08 लाख रूपये की लागत से स्वीकृति मिली है।
यह खबर सुनकर नीमकाथाना जनता में खुशी की लहर देखने को मिली और नीमकाथाना की जनता ने विधायक सुरेश मोदी का आभार जताया।
Don`t copy text!