Invalid slider ID or alias.

सर्व वंशावली राव भाट समाज के युवाओं की बैठक हुई, समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया

चित्तौड़गढ़।
सर्व वंशलेखन राव भाट समाज की बैठक मण्डफिया साँवलिया जी में सम्पन्न हुई,जिसमें सर्व वंशलेखन राव भाट समाज के 9 वर्णो से समाज के युवा साथी उपस्थित हुए उक्त बैठक में समाज में समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, समाज मे पुनः सदस्यता अभियान चलाने ,समाज के गरीब एवं पिछड़े तबके लोगो को समाज के मुख्य धारा से जोडने, समाज को शिक्षा का बढ़ावा देने एवं नशामुक्ति समाज बनाने एवं कई अनेक सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई बैठक में सर्व वंशलेखन राव भाट समाज 9 वर्णो के समाजजन उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित एडवोकेट रतन राव ने कहा कि हमारी ही समाज मे हमे हमारी कमियों को खंगालते हुए समाज को शिशा को बढ़ावा देते हुवे 9 वर्णो के राव समाज को एक मंच पर लाने का काम हम सभी को करना होगा जिस तरह से हमने आपस में दूरिया बनाई है इसे समाप्त कर एक माला बनकर समाज के हित की ओर बढ़ना होगा, राव ने कहा कि हमें जल्द ही एक सर्व वंशलेखन राव भाट समाज का संगठन बनाकर तेजी से काम करना होगा।
बैठक में उपस्थित समाज जन देवेंद्र राव ,एडवोकेट रतन राव ,नारायण राव , सुनील राव,राहुल राव ,आदित्य राव,रत्नेश राव ,महेंद्र राव ,बन्टी राव,विजय राव ,अजय राव, लखन राव, अरुण राव,हितेष राव,प्रवीण राव, ललित राव,प्रदीप राव,करण राव, दीपक राव,सन्दीप राव,विजय राव, प्रितेश राव ,योगेंद्र राव ,हरीश राव , राहुल राव , महेंद्र राव आदि समाज के युवा उपस्थित रहे।।

Don`t copy text!