चित्तोडगढ़-अकबर का महिमामंडल किए जाने पर कार्यवाही को लेकर चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को बुधवार को चित्तौडी आठम महोत्सव समिति द्वारा केंद्रीय सूचना एव प्रसारण मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे अध्यक्ष मुकेश नाहटा ने बताया कि आज दिनांक 27 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे चित्तौड़गढ़ आकाशवाणी केंद्र से नमस्ते चित्तौड़ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में उद्घोषक ने मुगल आतंकी बादशाह अकबर की मृत्यु दिवस पर अकबर का महिमामंडन किया, उन्होंने बताया कि ऐसे काले अध्याय वाले मुगल आतंकियों को आपके अधीन सार्वजनिक प्रसारण केंद्र से महिमामंडन करना ना केवल अनुचित है बल्कि मेवाड़ की वीर धरा अजय महाराणा प्रताप का घोर अपमान है और इस प्रसारण से मेवाड़ ही नहीं वरन देश के लोगों की राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंची है ज्ञापन सौप मांग की है कि प्रसारण के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध मंत्रालय अभिलंब कार्रवाई कर देशवासियों से क्षमा मांगे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपके मंत्रालय एवं स्थानीय प्रशासन की होगी।