पत्रकार श्री दीपक दाधीच की रिपोर्ट
कपासन
कोविड -19 एवं कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु नवाचार संस्थान द्वारा कपासन नगर एवं उप खण्ड के गाँवों में जन जागरूकता, राहत और आम जनता को जानकारी प्रदान करने और राज्य सरकार के जन जागरूकता अभियान के क्रम में सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है । उक्त विचार कपासन पुलिस थाने में संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क मास्क वितरण एवं सम्मान समारोह के दौरान थानाधिकारी हिमान्शु सिंह राजावत ने व्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान राजावत और नवाचार संस्थान की समन्वयक सुमन दाधीच ने कपासन कस्बा चौकी के जीतू गुर्जर , नवाचार संस्थान की इन्टर्नस सुमति कुमावत और अंजली दाधीच को क्षेत्र में उनके द्वारा कोरोना जागरूकता कार्यक्रमों के प्रदान की जा रही सेवाओं के लिये उपरना ओढा और मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया ।
संस्थान सचिव अरुण कुमावत ने बताया कि सी एस आर के तहत दी मास्क लेब से प्राप्त दस हजार मास्क मे से संस्थान द्वारा अभी तक नो हजार से अधिक एन-95 मास्क का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। सम्मान समारोह में सोहन सिंह, राजूसिंह ए एस आई, विशराम मीणा, लेहरुलाल जाट, कृपाल सिंह हेडकांस्टेबल, रामकिशन गुर्जर, दिनेश चौधरी उपस्थित रहे ।