शंभूपुरा।
शंभूपुरा के बाजार के हालात देखकर कुछ ऐसा महसूस होता है कि या तो यहाँ के कुछ नामी दुकानदारों को मुख्यमंत्री के आदेश का कोई फर्क नही पड़ता या फिर मध्यप्रदेश की सीमा के पास आने से इनके लिए मध्यप्रदेश का कानून लागू होने लगा है।
जानकारी में सामने आया कि जब से पटाखों पर बेन का मुख्यमंत्री का आदेश जारी हुआ तो जहा सब तरफ पटाखा व्यवसाहियो में चिंता व्याप्त है वही शंभूपुरा के कुछ नामी दुकानदारों में खुशी का माहौल है और वो ऐसे ही उन्होंने इस मौके का भी फायदा उठते हुए पटाखों की कालाबाजारी शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चो के जो पटाखे 4 -5 दिन पहले 50 में दे रहे थे वही अब इन दुकानदारों ने भाव आसमान पर पहुचा दिए है और अब 50 का माल 80 में बिकना शुरू हो गया है।
बता दे कि क्षेत्र में कुछ ऐसे दुकानदार अब सक्रिय हो गए जो ना सिर्फ बच्चो की जेब पर डाका डाल रहे बल्कि कानून की आंखों में भी धूल झोंकने का काम कर रहे है।
क्षेत्रवासियों ने रोष जताते हुए कहा कि ये वही लोग है जो लोक डाउन जैसे विपरीत हालात में लोग जहा सेवा कर रहे थे वही ऐसे लोग कालाबाजारी कर 5 रुपये के गुटखे को 100 रुपये में बेच कर चांदी झाड़ रहे थे।
शिकायत मीडिया तक पहुचाने वाले पीड़ित ने कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ प्रसासन कड़ी कार्यवाही करें।
Invalid slider ID or alias.