Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-माहेश्वरी समाज सावा के नवनिर्मित माहेश्वरी भवन का उदघाटन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।माहेश्वरी समाज सावा के नवनिर्मित माहेश्वरी भवन का उदघाटन अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के अध्यक्ष जुगलकिशोर बिड़ला, जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा व नगर माहेश्वरी चित्तौड़गढ़ समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण आगाल ने मोलीबंधन खोल कर किया। विशिष्ट अतिथि चित्तौड़ नगर माहेश्वरी सभा के रामेश्वरलाल काबरा, लक्ष्मी नारायण डाड, गोपाल लाल मूंदड़ा, सुनील कलंत्री व रमेश लढ़ा आदि थे। शरद सोनी व अर्जुन मूंदड़ा विशेष आंमत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
माहेश्वरी समाज सावा के अध्यक्ष रामेश्वरलाल आगाल ने बताया कि समाज के इस भवन में बारात ठहरने तथा एक हजार व्यक्तियों के भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई हैं। दिनेश आगाल, सुरेश चन्द्र व मनोहर गदिया गोविंद कोठारी, रतनलाल, कृष्णगोपाल आगाल, राकेश हींगड़, श्यामलाल कोठारी सहित गणमान्य बुजुर्ग सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व मेवाड़ी पगड़ी व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया।
युवा अध्यक्ष लोकेश समदानी के नेतृत्व में माहेश्वरी युवा संगठन व महिला अध्यक्षा लीला हींगड़ के नेतृत्व में माहेश्वरी महिला संगठन सावा ने समाज को भरपूर सहयोग करने का विश्वास दिलाया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सावा माहेश्वरी समाज की एकता व कार्यकारिणी के समर्पण व कर्मठता की सराहना करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति व तन मन धन के समर्पण से ही विशाल माहेश्वरी भवन का निर्माण हो पाया है। उन्होंने युवाओं व महिलाओं तथा सहयोगी भामाशाहों को परोपकारी कार्य में सक्रिय सहयोग देने के लिए साधुवाद दिया। समारोह में भवन निर्माण में सहयोगी माहेश्वरी समाज सावा के बंधुओं की सुचि का भी अनावरण किया गया। समाज के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
अतिथियों द्वारा भामाशाहों का तथा यूवा संगठन द्वारा प्रदीप न्याती का सम्मान किया गया। समाज बंधुओं ने भवन के नव निर्माण की बधाई देते हुए अध्यक्ष रामेश्वर लाल आगाल का अभिनंदन किया।घनश्याम आगाल ने युवा संगठन की जानकारी दी।मंच संचालन दीपक आगाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन बंशीलाल झंवर ने किया।

Don`t copy text!