चित्तौड़गढ़-योगासन प्रतियोगिता में नेशनल पर चित्तौड़गढ़ जिले के बच्चे लेंगे भाग, बढ़ाएंगे जिले का गौरव।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा आयोजित नेशनल योगासन प्रतियोगिता मे चित्तौड़ जिले के छात्र और छात्राएं भी नेशनल में लेंगे भाग यह जानकारी देते हुए जिला सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना ने बताया कि चित्तौड़ जिले से आर्टिस्टिक सब जूनियर छात्र में अरहम जेतावत का पूरे राजस्थान में द्वितीय स्थान व आर्टिस्टिक सिंगल सब जूनियर गर्ल्स मैं अपूर्वा तानान का तृतीय स्थान रहा यह दोनों बच्चे नेशनल के लिए अहमदाबाद जाएंगे व ट्रेडिशनल जूनियर छात्र मैं पार्थ सोनी का पांचवा स्थान प्राप्त किया कनिष्क का चौथा स्थान व रीत प्रजापति का पांचवा स्थान आर्टिस्टिक सिंगर सीनियर गर्ल्स सिम्मी का पांचवा स्थान प्राप्त किया अनुषा कुमावत ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और सबको शुभकामनाएं दी आर वाई एस ए के अध्यक्ष सीपी जोशी एवं सचिव प्रदीप दाधीच ने जिले की टीम को बहुत-बहुत बधाई दी आर वाई एस ए के जिलाअध्यक्ष गोविंद गदीया ,सचिव सुरेश शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम आंजना ,कोषाध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, ज्वाइंट सेक्रेट्री टेक्निकल अंकित खरव, सह सचिव प्रतियोगिता संचालन जय वीर सिंह आर्य ,मेंबर अनुषा कुमावत ,अनुसूया चुंडावत ,भगवती आचार्य, सुरेश राजौरा, राधेश्याम शर्मा, गौरव सोमानी, सभी को बहुत-बहुत बधाई दी। सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि जिले में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई और राज्य स्तर पर चित्तौड़ जिले का प्रतिनिधित्व रहा अब इस जिले से बच्चे नेशनल के लिए अहमदाबाद में भाग लेंगे आदरणीय सीपी जोशी साहब ने बताया कि सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी।