Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-अपनी गलती के लिये क्षमायाचना करने वाला सदैव बड़े दिलवाला होता है- डॉ समकित मुनि।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।समकित के संग समकित की यात्रा, स्ट्रेसफुल लाइफ का सोल्युशन प्रवचन श्रृंखला में डॉ समकित मुनि ने शुक्रवार को प्रातः खातर महल में 27 दिवसीय उत्तराध्ययन सूत्र के अंतर्गत कहा कि
उपकारी का उपकार न मानने वाला अभिमानी पापात्मा होता है। पापात्मा पैर पटक पटक कर चलता है तथा समझाने पर क्रोध करता है।
पापात्मा का जीवन और वस्तुएं सदैव अव्यवस्थित रहती है। उन सबको ठीक करने का समय नहीं होने का बहाना करता है। ऐसे व्यक्ति गप्पे लगाने में समय गंवाता है तथा सामने बोलता है।
अच्छी बात स्वीकार नहीं करता। पापात्मा संविभागी नहीं होता है अथार्त वस्तुओं का विभाजन समान रूप से नहीं करता। उन्होंने कहा कि
पापात्मा गड़े मुर्दे उखाड़ कर कलह का कारण बनता है।
पापात्मा बाहर से आकर पाद प्रक्षालन नहीं करता,जूते बाहर नहीं खोलता। दिन भर पहने मोजे पहन कर ही सो जाता है। पापात्मा को सीख देने पर वह धमकी देता है कि मैं कहीं चला जाऊंगा।
डॉ समकित मुनि ने कहा कि अपनी गलती के लिये क्षमायाचना करने वाला सदैव बड़े दिलवाला(शेर दिल)होता है। जीवित के साथ सब जीते है मरे हुए के साथ कोई नहीं मरता।मरण को महोत्सव बनाने की तैयारी करे।
प्रेरक तत्व कहीं से भी मिल सकता है तथा वही प्रेरणा आपका जीवन बदल सकती है।
श्री जैन दिवाकर महिला परिषद अध्यक्षा अंगुरबाला भड़कत्या और चंदनबाला महिला मंडल अध्यक्षा प्रमिला जी बडाला के अनुसार वरिष्ठ श्रावक सुरेश बोहरा के शुक्रवार 49 वें उपवास के प्रत्याख्यान लेने तपस्वी के बहुमान में श्री जैन दिवाकर महिला परिषद और चंदनबाला महिला मंडल की तरफ से खातर महल में चौबीसी का आयोजन किया गया।प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन श्रीसंघ मंत्री अजीत नाहर ने किया।

Don`t copy text!